जल्द लॉन्च होगी Hero की तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा कमाल के फिचर्स

जल्द लॉन्च होगी Hero की तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा कमाल के फिचर्स

Hero eMaestro Scooter 2024 – भारतीय बाजारों में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में हीरो मोटोकार पी अपने शानदार स्कूटर ए माएस्ट्रो को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। इस स्कूटर में आपको एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे। आज की इस लेख में हम आप लोगों को Hero eMaestro स्कूटर के विषय में बताने जा रहे हैं।

Hero eMaestro Scooter 2024
Hero eMaestro Scooter 2024

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की इस शानदार स्कूटर में 110cc का पेट्रोल इंजन के बराबर परफॉर्मेंस दिया गया है। इस स्कूटर में आपको शानदार स्पीड के साथ तगड़ी रेंज के फीचर्स देखने को मिलेंगे तो चलिए अब आप लोगों का ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं –

Hero eMaestro Scooter 2024 – Highlights

Bike NameHero eMaestro Scooter 2024
Mileage85 Km
Bike TypeElectric
Engine110cc 
Power6 Ps
Weight112 Kg
Breaks TypeDrum
TyreTubeless
Price₹1,00,000

Hero eMaestro Scooter 2024 Full Specifications

Engine And Power :- हीरो मोटोकॉर्प के इस eMaestro Scooter में शक्तिशाली अस्थाई चुंबक मोटर और अत्यधिक लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा। वहीं यदि माना जाए तो ए माएस्ट्रो इदर 450 एक्स के स्थाई चुंबक सिंक्रोनस सीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग कर सकता है संदर्भ के लिए इधर 450 एक्स की 6 किलो वाट मोटर 26 nm का तर्क देती है जबकि बैट्री पैक 50 किलोमीटर की वास्तविक रेंज प्रदान करेगा।

All Features :- इस शानदार स्कूटर में आपको Tail Lamp Assembly का उपयोग किया गया है, इसमें एक नया LED हैंडलैंप मिलेगा, डिजिटल डिस्प्ले मीटर एवं अन्य विशेषताओं में बिना चाबी इग्निशन, रिवर्स मोड और क्लाउड कनेक्टिविटी शामिल हैं। ऑल-व्हाइट पेंट जॉब और तांबे के रंग के पहियों, फ्रंट सस्पेंशन और ट्रांसमिशन कवर जैसे कई अन्य फीचर्स भी शामिल है।

Mileage And Performance :- हीरो मोटोकॉर्प की इस eMaestro Scooter स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है और आप लोगों को बता दें यदि आप एक बार बैटरी चार्ज करेंगे तो टोटल 320 किलोमीटर तक का रेंज कर कर पाएंगे और वहीं यदि परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आपको इसमें एक से बढ़कर एक दमदार फीचर दिए गए हैं।

Tyres And Brakes :- हीरो मोटोकॉर्प के इस शानदार स्कूटर में आपको 12 इंच से लेकर 10 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाला है और वहीं यदि अगले और पिछले पहिए में आपको ट्यूबलेस टायर दिया गया है। यदि हम ब्रेक की बात करें तो आपको इसमें ड्रम ब्रेक का बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएगा।

Hero eMaestro Scooter Price In India

Hero Motocorp की इस शानदार स्कूटर की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन यदि रिपोर्ट की माने तो हीरो मोटोकॉर्प अपने इस शानदार स्कूटर की कीमत लगभग ₹100000 भारतीय बाजार में ला सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है और कंपनी इसे जल्द से जल्द मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

यदि हम रिपोर्ट की ओर देखे तो हीरो मोटोकॉर्प अपने इस शानदार स्कूटर को अक्टूबर 2024 से लेकर मार्च 2025 के बीच में ला सकती है और जब भी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा तो इसके सभी फीचर्स और फिक्स्ड प्राइस की जानकारी आपके लिए इस लेख में अपडेट कर दी जाएगी।

Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट techupdate24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top